पीलीभीत: चौकी इंचार्ज ने चार्ज सँभालते ही बदली चौकी तस्वीर नए लुक में दिखने लगी सेहरामऊ थाना क्षेत्र की गढ़वाखेड़ा चौकी

पूरनपुर। पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित चौकी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।उद्घाटन के कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। चौकी निर्माण में योगदान देने वाले सभ्रान्त व्यक्तियों को एसपी ने धन्यवाद दिया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के हाइवे किनारे गढ़वाखेड़ा चौकी स्थित है। इस चौकी पर कार्यालय और फरियादियों के बैठने के ठीक ठाक व्यवस्था नही थी।सिर्फ़ एक बंगले के सहारे चौकी कई वर्षों से चल रही थी।लेकिन चौकी इंचार्ज राजीव सिंह चौहान ने चार्ज सँभालते ही चौकी की तस्वीर बदल दी है।गढ़वा खेड़ा चौकी अब नए लुक में दिखने लगी है।पुलिस चौकी में बदलाव के लिए चौकी इंचार्ज की मेहनत रंग लाई है।अथक प्रयासों से पुलिस चौकी का स्वरूप ही बदल गया है।अब पुलिस चौकी का चमकने लगी है।कार्यालय से लेकर शौचालय की भी व्यवस्था की गई है।चौकी पर आने वाले फरियादियों के बैठने के लिए भी व्यवस्था की गई है।साथ चौकी के कार्यालय के अंदर क्षेत्र में आने वाले गावों व अपराधियों की सूची को भी चस्पा किया गया है।अब हाइबे से निकलने वाले लोगों को पता चलता है यहां चौकी स्थित है।हाईवे के किनारे ही चौकी का निर्माण कार्य कराया गया है।बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने चौकी पर पहुँचकर नवनिर्मित चौकी के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। एवं चौकी इंचार्ज द्वारा कराये गए चौकी के कार्यालय के निर्माण की सराहना की। साथ ही पुलिस अधीक्षक ने चौकी पर उपस्थित सभी लोगों से वार्ता करते हुए कहा कि नवीन पुलिस चौकी के निर्माण से क्षेत्र में अपराध के कम होने में अपना योगदान देने हेतु कहा गया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी ज्योति यादव, प्रभाड़ी निरीक्षक कमलेश कुमार मिश्रा, चौकी इंचार्ज राजीव सिंह चौहान सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रात व्यक्ति एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।