पीलीभीत :नवरात्र शुरू होते ही माता वैष्णो देवी के मंदिर में श्रद्धालुओं की लगी लाइन

पीलीभीत पूरनपुर; नवरात्र शुरू होते ही ग्रामीण अंचलों में भक्ति की बयार बहने लगी है।मंदिरों में माता रानी की पूजा अर्चना करने के लिए लंबी लाइन लगी। बहन माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ तो उनके परिजनों और ग्रामीणों ने गांव के बाहर तक महामाई के उद्घोष लगाकर उन्हें विदाई दी।
नवरात्र पर्व को लेकर घर घर माता रानी की स्थापना की गई। मंदिरों में पूजा अर्चना का कार्यक्रम शुरू हो गया। इस दौरान घुंघचाई गांव से नौवीं बार 24 श्रद्धालुओं का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना हुआ। जिसको उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने विदाई दी।इस दौरान श्रद्धालुओं के परिजनों के अलावा ग्रामीण भी बड़ी संख्या में गांव के बाहर तक धार्मिक यात्रा पर रवाना होने वाले जत्थे को विदाई देने के लिए पहुंचे।इस दौरान महामाई के उद्घोष से वातावरण भक्ति में हो गया।लोगों ने बताया कि वापस आकर विशाल कन्या भोज का आयोजन किया जाएगा।यात्रा में छोटे बाजपेई,विमलेश पांडे,अरविंद सिंह,विवेक मिश्रा,विमल सिंह,सुनील पासवान,प्रमोद त्रिवेदी सहित कई लोग मौजूद रहे।वंही कबीरपुर कसगंजा गांव से माता ज्वाला जी से ज्योति लाकर गांव के बाजार स्थित मंदिर में स्थापित की गई।इस दौरान वैदिक विधि विधान से पहले ज्योति का पूजन अर्चन किया गया।लोग निरंतर ज्योति के दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे।