पीलीभीत सर्वसाधरण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 लखनऊ के दिशा निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत समस्त मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार पर आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान दिनांक 01.08.2022 से प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये है प्राप्त निर्देशों के अनुसार निर्वाचक नामावली में पंजीकृत सभी 100 प्रतिशत मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है।
जनपद के समस्त गणमान्य नागरिकों/राजकीय विभाग/अद्धशासकीय संस्थाओं/बैंक/पोस्ट ऑफिस में कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को अवगत कराना है कि मतदाताओं से स्वैच्छिक आधार नम्बर एकत्र करने हेतु समस्त बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा दिनांक 01.08.2022 से घर घर भ्रमण के दौरान मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्र करने हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र फार्म-6 बी भरने हेतु इआरओ नेट, एनवीएसपी पोर्टल, वोटर हेल्पलाईन ऐप इत्यादि के माध्यम से ऑनलाइन फार्म 6 बी किये जाने की सुविधा भी आयोग द्वारा प्रदान की गयी है साथ ही मतदाताओं के सुविधा हेतु आयोग द्वारा मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07.08.2022, 21.08.2022 एवं 04.09.2022 को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थल पर किया जायेगा।
सवांददाता: रामगोपाल कुशवाहा