पीलीभीत :परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के दिशा निर्देशानुसार एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने विभिन्न मार्गो पर ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग कार्यवाही के दौरान 4 वाहनों को सीज एवं 6 वाहनों का चालान किया गया।

पीलीभीत : एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा रविवार की प्रात पीलीभीत- बीसलपुर व पूरनपुर मार्ग पर ओवरलोड वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें वाहनों की गहन जांच की गई, चेकिंग के दौरान 2 वाहन ओवरलोड संचालित होते पाए गए, जिन्हें पूरनपुर चीनी मिल चौकी पर सीज़ कर दिया गया इसके अतिरिक्त बीसलपुर में दो ऐसे ईको जो प्राइवेट वाहन के रूप में हरियाणा में पंजीकृत हैं किंतु व्यवसायिक वाहन की भाँति रोहतक से लखीमपुर खीरी को सवारियां ढोती पायी गई, दोनों वाहन चालकों के पास सवारियों को ले जाने का परमिट नहीं था, और ना ही फिटनेस अथवा टैक्स संबंधित प्रपत्र पूर्ण पाए गए। इनअभियोगों में दोनों वाहनों को बीसलपुर थाने में सीज़ कर दिया गया। इसी प्रकार 3 अन्य वाहन जोकि विगत 6 माह से टैक्स बकाया में संचालित होते पाए गए तथा उनकी फिटनेस भी समाप्त थी इनके विरूद्ध चालान की कार्रवाई अमल में लाई गई। इस प्रकार कुल 4 वाहनों को सीज एवं 6 वाहनों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए ₹132000 प्रशमन शुल्क वसूला गया ।
एआरटीओ ने अवगत कराया की अपूर्ण प्रपत्र एवं ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाता रहेगा।