पीलीभीत :विशेष टीकाकरण अभियान के तहत आज मंडल आयुक्त बरेली मंडल बरेली, जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा ललौरीखेड़ा ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ जन जागरूकता हेतु बैठक की गई।

पीलीभीत जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे, पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर, माननीय विधायक सदर श्री संजय गंगवार, , अपर निदेशक स्वास्थ्य बरेली मंडल, सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे । माननीय मंडल आयुक्त महोदय द्वारा ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी निगरानी समितियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक करें और इस महामारी जड़ से मिटाने हेतु अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराएं। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसिन किट उपलब्ध कराई गई हैं यदि आपके आसपास कोई खांसी जुकाम बुखार से संबंधित कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसकी सूचना कंट्रोल रूम पर दे और निगरानी समिति के माध्यम से उसको तत्काल दवाई उपलब्ध कराएं उन्होंने कहा कि आज से टीकाकरण का विशेष अभियान तीन दिवसीय संचालित किया जा रहा है। जनपद में बेड व दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है और साथ ही साथ दो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं और शीघ्र ही संचालित किए जाएंगे। प्रशासन द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है कि जनपद को कोरोना मुक्त किया जाय और विगत कई दिनों से जनपद में कोरोना के केस कम हुए हैं जो एक अच्छी स्थिति है। इस कार्य हेतु जिला प्रशासन की सराहना भी की गई। बैठक में माननीय विधायक जी द्वारा ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने हेतु एक जुट होकर कार्य करे और प्रत्येक व्यक्ति को इस टीकाकरण अभियान से जोड़ें। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीमा अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री अतुल सिंह ,खंड विकास अधिकारी ललौरी खेड़ा सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट। रामगोपाल कुशवाह पीलीभीत