पीलीभीत: मतगणना की ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों के लिए मतगणना स्थल तक समय से पहुंचाने हेतु आसामसे बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एआरटीओ। पीलीभीत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना 02 मई को सम्पन्न की जानी है। अपर जिलाधिकारी वि./रा./उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में एआरटीओ ने बताया कि मतगणना की ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों के लिए मतगणना स्थल तक समय से पहचाने हेतु आसाम से बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई ही जो मतगणना की दिनांक 02.05.2021 को प्रातः 5ः30 बजे से आसाम चैराहा से बसे मगतणना स्थल के लिए रवाना होंगी। आसाम चैराहे से 03 बसें पूरनपुर, 01 बस बीलसपुर, 01 बस बिलसण्डा, 01 बस अमरिया व 01 बस बरखेडा के लिए रवाना की जायेगी। समस्त मतदान कर्मी समय से आसाम चोरहे पहुच कर उपरोक्त बसों से अपने मतगणना स्थल पर पहुँच सकते है। रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीतपीलीभीत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना 02 मई को सम्पन्न की जानी है। अपर जिलाधिकारी वि./रा./उप जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के क्रम में एआरटीओ ने बताया कि मतगणना की ड्यूटी में लगे सभी कार्मिकों के लिए मतगणना स्थल तक समय से पहचाने हेतु आसाम से बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई ही जो मतगणना की दिनांक 02.05.2021 को प्रातः 5ः30 बजे से आसाम चैराहा से बसे मगतणना स्थल के लिए रवाना होंगी। आसाम चैराहे से 03 बसें पूरनपुर, 01 बस बीलसपुर, 01 बस बिलसण्डा, 01 बस अमरिया व 01 बस बरखेडा के लिए रवाना की जायेगी। समस्त मतदान कर्मी समय से आसाम चोरहे पहुच कर उपरोक्त बसों से अपने मतगणना स्थल पर पहुँच सकते है।
रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत