पीलीभीत /मुख्यमंत्री द्वारा पंजीकृत एवं अवैध रूप से चल रहे ई रिक्शा के विरुद्ध 01 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करने हेतु पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है ।
उक्त के अनुपालन में एआरटीओ वीरेंद्र सिंह एवं यातायात निरीक्षक द्वारा शहर के कई मार्गों पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मार्ग से गुजर रहे ई रिक्शा वाहनों की सघन चेकिंग की गई इस दौरान 18 ई रिक्शा वाहन अपंजीकृत एवं मानकहीन पाए गए। जिस पर उनके विरुद्ध सीज की कार्रवाई एवं पांच ई रिक्शा वाहनों के प्रपत्र अपूर्ण पाए जाने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा सभी ई रिक्शा चालकों से कहा गया कि वह अपंजीकृत ई रिक्शा का संचालन बिल्कुल ना करें। जिन वाहन डीलरों से उन्होंने ई-रिक्शा खरीदा है उनके यहां जाकर उसका पंजीयन अवश्य करा लें। साथ ही ऐसे ई-रिक्शा वाहन जिनकी फिटनेस, टैक्स एवं बीमा की वैधता समाप्त हो गई है। उनका नवीनीकरण करा कर ही वाहन का संचालन करें। सभी वाहन चालक अपना ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य साथ रखें ऐसे वाहन चालक जिन्होंने लाइसेंस नहीं बनवाया है लाइसेंस बनवाकर ई-रिक्शा संचालित करें अन्यथा की स्थिति में 30 अप्रैल तक लगातार चलने वाले इस अभियान में उनके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
पीलीभीत: एआरटीओ एवं यातायात निरीक्षक द्वारा शहर के कई मार्गों पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया ।
