पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल सुरक्षा अभियान की समीक्षा बैठक गांधी प्रेक्षागृह में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जिन परिषदीय विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल नही है उन विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कर बच्चों व विद्यालयों को सुरक्षित करना है। उन्होंने कहा कि आगामी 03 दिनों में जनपद के 220 विद्यालयों में वाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। इसके लिए राजस्व विभाग की टीम इन विद्यालयों में जाकर वाउण्ड्रीवाल का सीमाकंन करते हुये यदि कब्जा/विवाद की स्थिति है तो उसका निस्तारण/कब्जा मुक्त कराते हुये चिन्हित करने का कार्य करेगीं। इसके साथ ही साथ मौके पर उसी दिन विकास विभाग की टीम नींव खुदवाने का कार्य प्रारम्भ करायेगी। इस दौरान जेई, आरईएस व टीए द्वारा वाउण्ड्रीवाल का स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने कहा कि समस्त खण्ड विकास अधिकारी कार्य के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कराना सुनिश्चित करेगें। जिलाधिकारी द्वारा समस्त एडीओ पंचायत व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि लेखपालो व सचिवों को आज ही इस कार्य के सम्बन्ध में अवगत करा दिया जाये तथा कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित किया जाये।
बैठक के दौरान प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री योगेन्द्र पाठक, परियोजना निदेशक श्री अनिल कुमार, अधिशासी अभियन्ता आरईएस, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत