पीलीभीत आज मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों द्वारा वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुये उनको व उनके परिवार को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस क्रम में आज जनपद में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन एन0आई0सी0 पीलीभीत में किया गया। कार्यक्रम में आज जनपद के 07 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों में से 06 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया एक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मा0 विधायक बीसलपुर अगयश श्री रामसरन वर्मा, मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशन लाल राजपूत, मा0 सांसद प्रतिनिधि श्री सत्यपाल गंगवार व जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वर्चुअल सम्बोधन में सभी शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि जो शिक्षक आज यहां उपस्थित है, निश्चित रूप से वह उनकी मेहनत व परिश्रम का परिणाम है। सरकार ने पूरी पारदार्शिता एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया द्वारा योग्य अभ्यार्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी नव नियुक्ति शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को समझे और छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य बनाने में अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वाहन करें। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शिक्षक को जिज्ञासु होना चाहिए तभी वह नई नई बाते सीखकर अपने विद्यार्थियों को सीखा सकता है। उन्होंने सभी नव नियुक्ति शिक्षकों को संदेश देते हुये कहा कि सुयोग्य शिक्षक बनकर अपने कार्यकाल को यादगार बना सकते है। कार्यक्रम के दौरान नव नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों में ममता गुप्ता, लक्ष्मी देवी, संतोष कुमार, बेबी, पारूल गंगवार व चंचल को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
आयोजित कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।
संवाददाता रामगोपाल कुशवाहा