पीलीभीत: महोदय, आप जिले के सक्षम अधिकारी तथा सर्वेसर्वा हैं इसलिये अपनी जनता की सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है. लॉकडाउन से लेकर अब तक आपने दिन रात परिश्रम करके पूरनपुर सहित पूरे जिला पीलीभीत की जनता को कोरोना महामारी के बढ़ते हुए प्रकोप से बचाने में अपनी सफल भूमिका निभाई है. अतः अब इस विषय में निवेदन करना चाहता हूं कि नगर पूरनपुर समेत पूरे जिले में कोरोना महामारी ने कहर बरपा रखा है.
प्रतिदिन एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है, पूरनपुर नगर की बात करूं तो यह संकुचित इलाका है, कम जगह में काफी लोग रहते हैं. यहां का बाजार भी काफी संकुचित है तथा संक्रमण की दर यहां पर बहुत अधिक है.
नगर के प्रमुख व्यापारी जो दिन भर हजारों लोगों से इंटरेक्ट होते हैं, अब संक्रमित होने लगे हैं. जिस कारण लोगों के जीवन का खतरा उत्पन्न हो गया है. नगर में भय का भयावह वातवरण बन गया है, शहर की अधिकतर गलियां सील हो चुकी हैं. अतः आपसे निवेदन है कि किसी भी राजनीतिक दबाव को दरकिनार करते हुए कृपया उचित निर्णय लेकर अपनी जनता को बचाएं. पूरनपुर की जनता आपके साथ है.