पीलीभीत : यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में तहसील की टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान पाने वाली अंशिका कुशवाहा ने किया माता पिता का नाम रोशन

पूरनपुर। यूपी बोर्ड परीक्षा हाईस्कूल में तहसील की टॉप टेन की सूची में तीसरा स्थान पाने वाली पूरनपुर के गांव अमरैयाकलां की अंशिका कुशवाहा शिक्षिका बनकर बच्चों को पढ़ाकर सेवा करना चाहती हैं। वह अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के शिक्षकों, माता-पिता को दे रही हैं। बेटी की कामयाबी पर परिवार और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है।
कहते हैं कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, ऐसा ही कुछ तहसील क्षेत्र के मेधावियों ने कर दिखाया है। जिनकी शिक्षा के पीछे माता-पिता की कड़ी मेहनत शामिल है। कुछ ऐसा ही गांव अमरैयाकलां के रामनरेश कुशवाहा की बड़ी बेटी अंशिका कुशवाहा ने कर दिखाया। कॉलेज में पढ़ाई करने के साथ ही घर पर भी कड़ी मेहनत की। उनके पिता रामनरेश कुशवाहा ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी अंशिका कुशवाहा पूरनपुर नगर के पब्लिक इंटर कालेज में कक्षा दस में पढ़ रही है। अच्छे नंबर लाने के उद्देश्य से मोबाइल और टेलीविजन देखना बंद कराया। बेटी अंशिका कुशवाहा ने हाईस्कूल में 600 में से 554 अंक(92.33 प्रतिशत) हासिल कर तहसील की टॉप टेन सूची में तीसरा स्थान पाया। अंशिका ने बताया कि वह शिक्षिका बनना चाहती है। उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों व माता-पिता को दिया है।