पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज जिला कोषागार कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पटल सहायकों के कार्याें की समीक्षा की गई तथा उनके अलमारियों में रखे अभिलेखों की जांच की गई। जिलाधिकारी द्वारा डबल लाॅक में उपस्थित अभिलेखों, स्टाम्प सहित अन्य रजिस्टरों की जांच की गई तथा स्टाम्प बिक्री के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। कैश अनुभाग के निरीक्षण के दौरान अनावश्यक सामाग्री व पत्रावलियों को नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। रिकार्डरूम निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न स्लैबो में रक्षित पत्रावलियों से सम्बन्धित विषय की पट्टिका का अंकन कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी द्वारा वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यालय में निष्प्रोज्य सामग्री की सूची तैयार कर उनका नियमानुसार निस्तारण कराना सुनिश्चित किया जाये।
निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरे के संचालन की व्यवस्था को देखा गया। इसके उपरान्त पेंशन कक्ष में निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में पंेशनरों को आॅनलाइन सूचना की व्यवस्थ की गई है जिसका प्रचार प्रसार कराया जा रहा है और पेंशनरों को कोषागार आने की आवश्यकता नही हैं और आॅनलाइन सूचनाऐं उपलब्ध करा सकते हैं।
निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी सहित स्टाफ उपस्थित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत