पीलीभीत:माई विंग्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुघचिहाई में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया।

पूरनपूर /पीलीभीत माई विंग्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुँघचिहाई में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया जिसमें सभी प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक अंकिता गुप्ता व सरल गुप्ता के द्वारा पुरस्कृत किया गया इसके साथ-साथ अधिकतम उपस्थिति वाले बच्चों को भी पुरस्कृत गया जिसमें कक्षा 7 की नव्या पटेल को शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए प्रथम पुरस्कार कक्षा 5 के श्लोक दुबे को द्वितीय पुरस्कार, जूनियर सेक्शन के कक्षा प्रथम के आयुष को प्रथम पुरस्कार तथा जूनियर सेक्शन की कक्षा यूकेजी की आयुषी को तृतीय पुरस्कार विद्यालय के चेयरमैन हर्ष गुप्ता के द्वारा प्रदान किया गया। इसी क्रम में लगभग बीस बच्चों को चार हजार तथा पाँच हजार रुपये की धनराशि शैक्षिक अनुदान के रूप में विद्यालय के चेयरमैनश हर्ष गुप्ता के द्वारा प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त सभा में उपस्थित अभिभावकों के मनोरंजन के लिए अभिभावकों की कुछ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा विजेताओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य रविकांत दुबे एवं हेड गर्ल सतिंदर कौर के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

Leave a Comment