पीलीभीत पूरनपुर।किसानों ने बिजली कटौती को लेकर बिजली उपकेंद्र पर पहुंचकर डेरा डाल दिया।बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर जमकर प्रदर्शन किया।बिजली व्यवस्था दुरुस्त न कराए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।देर शाम तक किसान बिजली उपकेंद्र पर डटे रहे। एसडीओ के समझाने पर भी लोग नहीं माने।
शासन के आदेश के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों में शेड्यूल के अनुसार बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है।विद्युत विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति का दावा किया जा रहा है।शासन के इस दावे का दूर-दूर तक कोई असर नहीं दिख रहा है।ग्रामीण क्षेत्रों तक मनमाने ढंग से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।सोमवार को अंडवोजी,गढ़वा खेड़ा,सिंहपुर ,भोपतपुर,कजरी से आए ग्रामीणों ने वताया कि इन गांवो में बिजली 18 घंटे में लगभग 6 या 8 घंटे ही आ रही है।उसमें भी केवल सिंगल फेस ही आ रहा है।जिससे ना तो हमारे घरों के मोटर और ना ही पंखे कूलर चल रहे हैं।खेतों में जो बिजली वाले मोटर लगे हुए हैं।उससे हमें हम अपने खेतों की सिंचाई करते हैं।मगर इस बार बिजली इतनी खराब आ रही है। जिससे हमें अपने खेतों में सिंचाई करने के लिए बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।सोमवार को बड़ी संख्या में किसान कुरैया बिजली घर पहुंचे।उन्होंने बिजली व्यवस्था को लेकर हंगामा कर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंचे एसडीओ प्रवीण सिंह कनौजिया ने किसानों को समझाने का प्रयास किया।लेकिन वह डटे रहे।प्रदर्शन करने वालो में अन्नदाता किसान यूनियन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मनप्रीत सिंह,अन्नदाता जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा,बलकार सिंह, गुरमुख सिंह,हरदीप सिंह,मोहन सिंह,लखबीर सिंह,ऋषि पाल सिंह, गुरप्रीत सिंह,बलजीत सिंह,अमरजीत सिंह, करमजीत सिंह, प्रदर्शन सहित कई लोग मौजूद रहे।