पीलीभीत : ग्राम पंचायत जेठापुर खुर्द में आंगनवाड़ी केंद्र कंपोजिट विद्यालय संचालित है जिसमें तीन वर्ष पूर्व आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण कार्य पंचायती राज विभाग द्वारा शुरू हुआ था लेकिन आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है जिससे क्षेत्रवासियों को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण , बच्चों के टीकाकरण , लाभार्थियों का वजन एवं ऊंचाई लेने , साथ ही ड्राई राशन वितरण कार्य , 3 से 6 वर्ष के बच्चों की पढ़ाई का कार्य बाधित है तथा बच्चे खुले में बैठने को मजबूर हैं जिससे ग्रामवासियों में बहुत ही रोष उत्पन्न है जिस कारण ग्रामवासियों ने जल्द ही आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग को लेकर खण्ड विकास अधिकारी पूरनपुर को एक पत्र लिखकर कहा है कि आंगनवाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाए ।
प्रार्थना पत्र देने वालों में आंगनवाड़ी नेमा देवी , ग्राम प्रधान गुरजीत सिंह एवं विभिन्न ग्रामवासी शामिल थे ।