पीलीभीत: थाना सुनगढी प्रभारी निरीक्षक के नेत्तृव मे अभियुक्त अनीश अहमद पुत्र नफीस अहमद नि0 रुपपुर कमालू थाना सुनगढी पीलीभीत जो रियाज अहमद पुत्र लियाकत अहमद नि0 ग्राम कुसमा थाना दियूरिया कलां थाना सुनगढी पीलीभीत से 7818093260 नम्बर से फोन किया , और बोला कि आपकी मोटरसाइकिल का चालान हो गया है अब अगर आपने मोटर साइकिल चलाई तो सीज हो जायेगी । मेरे पास आके अपना चालान छुडवा जाओ , मै घवरा गया और आसाम चौराहे बीसलपुर रोड राजा आटो सर्विस पर पहुंचा, जहाँ मुझे एक व्यक्ति मिला जिसका नाम अनीश पुत्र नफीस अहमद नि0 ग्राम रुपपुर कमालू थाना सुनगढी का रहने वाला है। इस व्यक्ति ने मुझे धमकाया और कहाँ 1000/- रुपये दो मै आपका चालान निपटा रहा हूं। मेरे पास 500/ रुपये थे जो मैने इसे दे दिये । अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की जामा तलाशी से 500/- रु0 मिले जिसे मौके पर वादी को दिखाया गया तो वादी ने कबूला कि यह वही पैसे है जो मैने अनीस को दिये थे ।
अभियुक्त का अपराधिक इतिहास निम्नवत है-
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त गण–
- अनीश अहमद पुत्र नफीस अहमद नि0 रुपपुर कमालू थाना सुनगढी पीलीभीत
अपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0- 18/21 धारा 420/411 भादवि थाना सुनगढी जिला पीलीभीत
बरामदगी –
1.500/- र0 नगद - रिपोर्ट फूल चंद राठौर पीलीभीत