पीलीभीत: मंदिर के समीप खाली पड़ी ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश,ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री से की शिकायत।

जनपद पीलीभीत की तहसील सदर तथा कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम गाहलुइया निवासी अरविंद कुमार पुत्र नरेश चंद्र तथा गांव के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है शिकायत पत्र में बताया गया है कि गांव के प्रिय किशोर व अशोक पुत्रगण नंदकिशोर,व रामकिशोर पुत्र श्याम लाल तथा चंचल पुत्र रामकिशोर और दीपक पुत्र ब्रजकिशोर ने गांव में भी मंदिर की जगह पर अवैध रूप से घूरा डालकर कब्जा कर लिया है और मंदिर की जगह में ईंटों से बुनियाद भर दी है और नाजायज रूप से मंदिर की जगह में कब्जा कर रहे

हैं और मंदिर की जगह में गड्डा खोदकर घूरा व तमाम गंदगी डाल रहे हैं इसके अलावा गांव समाज के मंदिर के पास एक देवी जी की मठिया थी,जिसमें देवी जी की पूजा होती थी वह मठिया तोड़कर उक्त लोंगों ने अपने मकान के अंदर कर ली है जिस बजह से गांव के लोगों को पूजा करने की समस्या आ रही है।ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता अरविंद कुमार ने आगे बताया है की मंदिर को स्वच्छ और साफ रखने के उद्देश्य हम लोगों ने गांव समाज से चंदा इकट्ठा कर दीवार उठा रहे थे जिसको उक्त दबंग लोगों ने रुकवा दिया है।ग्राम वासियों ने ग्राम समाज तथा मंदिर की खाली पड़ी जगह को उक्त लोगों से अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर खाली कराने की शिकायत की है।
मीडिया संवाददाता के द्वारा हल्का लेखपाल मोहनलाल से उक्त प्रकरण पर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया है मामला संज्ञान में है मंदिर की खाली जगह पर किसी को भी कब्जा नहीं करने दिया जाएगा।
रिपोर्टर: रामनिवास कुशवाह