पीलीभीत : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद में उत्साह के साथ मनाया गया“आजादी का अमृत महोत्सव“।

पीलीभीत: अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री अतुल सिंह द्वारा आज शहीद दामोदर दास स्मारक पार्क के प्रांगण में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में तिरंगे के रंग के 75 गुब्बारे उड़ाकर शुभारम्भ करते हुये शहीद स्थल पर श्रद्वा भाव से श्रद्वा सुमन अर्पित किये गये। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सीओ सिटी एवं पूर्व चेयरमेन श्री प्रभात जायसवाल द्वारा शहीद स्थल पर श्रद्वासुमन अर्पित किये गये। अपर जिलाधिकारी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ पूरे प्रदेश के साथ-साथ जनपद में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। समारोह का शुभारम्भ 12 मार्च, 2021 को माननीय प्रधामनमंत्री जी द्वारा साबरमती आश्रम, अहमदाबाद, गुजरात में किया गया। उन्होंने यह बताया कि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्र एवं देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए 12 मार्च, 1930 को महात्मा गांधी जी द्वारा दांडी यात्रा शुरू की गई थी। उन्होंने आजादी की 75वीं वर्षगांठ को भव्य रूप में मनाए जाने के उद्देश्य के सम्बन्ध में जानकारी देेते हुए बताया कि स्वतंत्रता के बाद जन्म लेने वाली युवा पीढ़ी को उसके गौवरपूर्ण इतिहास के महत्व से अवगत कराया जाएगा ताकि उनमें राष्ट्र पे्रम और राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना उत्पन्न हो सके। उन्होेंने यह बताया कि इस अवसर पर जनपद के ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज व रामा इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत, कविता, लोकगीत के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली निकाली गई। पीएससी के जवानों द्वारा बैण्ड के माध्यम से राष्ट्रधुन के द्वारा शहीदों को नमन किया गया। इसके साथ ही साथ मा0 प्रधानमंत्री जी के सजीव प्रसारण को देखा एवं सुना गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, सीओ सिटी एवं पूर्व चेयरमेन श्री प्रभात जायसवाल, जनप्रतिनिधि सहित अन्य गणमानन्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत