पीलीभीत : एंबुलेंस बनी जन्म स्थल, गूंजी किलकारी, परिवार में खुशियों का माहौल


बरखेड़ा ब्लॉक के ग्राम अरसीयाभोज निवासी प्रेमपाल की पत्नी नन्हीं देवी 30 वर्षीय को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई प्रसव पीड़ा होने पर परिवार जनों ने 102 एंबुलेंस को कॉल किया गया रास्ते में एंबुलेंस में ही नन्हीं देवी को तेजी से प्रसव पीड़ा होने लगी तभी पायलट पवन कुमार ने एंबुलेंस को साइड में रोक कर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भोजराज की मदद से गाड़ी संख्या UP32EG0806 एंबुलेंस 102 में ही नन्हीं देवी का सुरक्षित प्रसव कराया गया ईएमटी भोजराज के द्वारा जच्चा बच्चा को प्राथमिक उपचार देते हुए सीएचसी बरखेड़ा में सुरक्षित भर्ती कराया जहां स्टाफ नर्स सोनी जी ने जच्चा बच्चा की जांच कर सुरक्षित होने की पुष्टि की। ईएम टी व पायलट के द्वारा किए गए इस कार्य की पीएम राजेश कुमार रोशन व
ई एम ई विनोद कुमार और काशीनाथ ने प्रशंसा की पायलट पवन कुमार व ईमटी भोजराज ने एंबुलेंस में जन्मे बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की है और यह बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं को और 2 साल तक के सभी बच्चों के लिए 102 एंबुलेंस सेवा का लाभ लिया जा सकता है