पीलीभीत :तोडफोड़ व माल जेवर लूटने का आरोप,रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर। घर में घुसकर युवक ने विधवा महिला को गलत नियत से दवोच लिया।आरोप है कि तमंचे की नोक पर जबरन दुष्कर्म का प्रयास किया।पुलिस से शिकायत करने से खफा आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट की।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी एक महिला ने बताया कि उसने टीनशेड मकान मोहल्ले में ही एक युवक से एक लाख 75 हजार रुपये में वर्ष 2020 को खरीदा था।उसी दौरान से ही महिला उस मकान पर काबिज हो गई और रहने लगी।वह एक विधवा महिला है।उसका आरोप है कि शेरपुर कला निवासी एक युवक उस पर गलत नियत रखता था।वर्ष 2021 को वह अपने खरीदे गए मकान में अकेली थी।इसी का फायदा उठाकर युवक महिला के घर में घुस आया।आरोप है कि गलत नियत से उसको दबोच लिया।महिला ने बचने का प्रयास किया तो आरोपी ने उसके सीने पर तमंचा रख कर डरा धमका कर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी।महिला ने परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर इस मामले की शिकायत की,लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की,पुलिस से शिकायत करने से आक्रोशित होकर युवक अपने परिजनों की मदद से महिला के घर में एकाएक घुस कर गाली गलौज करने लगे,विरोध करने पर महिला व उसके परिजनों को जमकर मारा पीटा।जिससे वह घायल हो गई।आरोप है कि घर का सामान भी आरोपियों ने तोड़ दिया।घर में रखा लाखों रुपए का माल जेवर भी तमंचे के बल पर लूट लिए।पुलिस में सूचना देने पर जान से मारने की धमकी दी।इस मामले की भी शिकायत पुलिस से की गई।लेकिन पुलिस ने फिर उसको टरका दिया।इस पर महिला ने कोर्ट की शरण ली।कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने रमेश,शरद, विपिन के खिलाफ गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।विवेचना शुरू कर दी गई है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा