पूरनपुर। ग्रामीण रोजगार अधिनियम में संशोधन के माध्यम से गांव में संसाधन उपलब्ध कराने के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण कराए गए हैं। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में भवन वन चुके हैं।ग्राम पंचायत कबीरपुर कसगंजा में बने राजीव गांधी सचिवालय भवन पर ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है।जिसके चलते कोई भी बैठक संपन्न नहीं हो पा रही है।कसगंजा का यह भवन लगभग 11 लाख से अधिक धनराशि में बना है।भवन के अंदर बैठक करने व कार्यालय कक्ष सहित कई सुविधाएं हैं।भवन के अंदर सरसों धनिया सहित कई प्रकार की सब्जियां उगाई गई है।जिसके चलते इस भवन में बैठक नहीं हो पा रही है।शीघ्र ही राजीव गांधी सेवा केंद्र से अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की है।