पीलीभीत ; सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप

पूरनपुर। नगर के मोहल्ला कायस्थान निवासी रवि कुमार गौतम भारतीय किसान यूनियन (भानु)के नगर अध्यक्ष है।उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 683 रखवा 0.1300 हेक्टेयर जमीन उपजाऊ व कृषि योग्य भूमि है। उस भूमि को राजस्व संहिता की धारा 80 के तहत आकर्षित भूमि घोषित कराए बगैर प्लाटिंग कर दुकानें व मकानों का निर्माण कर दिए गए।जिससे राजस्व को भी भारी नुकसान पहुंच रहा है। गाटा संख्या 683 रकवा 0.1300 हेक्टेयर में दुकानों व मकानों का निर्माण हो जाने के बावजूद मौके पर खरीदी गई भूमि से अधिक भूमि मौजूद है। आरोप है कि भू माफिया कर्बला के आस पास सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लिया है।जिससे सरकारी पुलिया व नाला भी लगभग बंद हो गया है।इसके चलते बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई थी।पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भू माफियाओं से जगह खाली कराकर पुलिया बनाने व चौड़ीकरण कराए जाने की मांग की है।