पीलीभीत : जितौरिया गांव से ईको बैन स्वामी को बिना सूचना दिए ईको बैन ले जाने का आरोप पुलिस से की शिकायत

पूरनपुर।घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव जितौरिया टांडा के रहने वाले राजकुमार श्रीवास्तव पुत्र लालजीत श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बताया कि उसने वर्ष 2023 में इको बैन खरीदी थी। ईको को उसने दिनेश कुमार को किराए पर चलाने के लिए दी थी। उसके बाद वह काम करने बाहर चला गया और जब अब घर वापस लौटा तो उसने दिनेश कुमार से गाड़ी के बारे में जानकारी की। दिनेश बताया कि पीलीभीत निवासी एक युवक उसके घर से ईको बैन खींच ले गया। उसने ईकों फाइनेंस पर ली थी। जब उसने ईको ले जाने वाले से बात की तो 60 हजार रुपये की मांग करने लगा। उस ईको को कोई दूसरा चला रहा है। पीड़ित युवक ने मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।

Leave a Comment