पीलीभीत: जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा जनपद में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों को आपरेशन कायाकल्प योजना के शत प्रतिशत पूर्ण कराने का कार्य वृहद स्तर पर संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी के अथक प्रयासों से आाॅपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जनपद के मरौरी विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत प्राथमिकता एवं उच्च प्राथमिक सरकारी विद्यालयों (ग्रामीण क्षेत्र) हेतु निर्धारित 14 पैरामीटर में से 13 पैरामीटर एवं नगरीगय क्षेत्र में समस्त 14 पैरामीटर से सम्बन्धित समस्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मरौरी ब्लाक आपरेशन कायाकल्प के अन्र्तगत ग्रामीण क्षेत्र 195 व नगरीय क्षेत्र के 04 विद्यालय योजना से पूर्ण संतृप्त किया गया। इस तरह मरौरी का ब्लाक जनपद का प्रथम ब्लाक है जिसके समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समस्त कार्य पूर्ण करा लिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य हेतु मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधानों एवं अध्यापकों को बधाई दी गई है और साथ ही विकास खण्ड मरौरी के समस्त अध्यापकों से आशा की है कि जिस प्रकार उनके द्वारा उपरोक्त कार्य को पूर्ण लग्न के साथ कराया है उसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को पूर्ण लग्न एवं निष्ठा के साथ शिक्षा प्रदान करें। जिससे बच्चे आगे अच्छी शिक्षा प्राप्त करते हुये जनपद का नाम रोशन करें।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत