पीलीभीत :जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त संस्थानो निर्देशित किया।

पीलीभीत : वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति ( कक्षा 09 व 10) तथा दशमोत्तर (कक्षा 11 व 12) छात्रवृत्ति व शुल्क प्रतिपूर्ति एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों को छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति तथा अन्य कार्यों हेतु संशोधित समय सारिणी निर्गत की गयी है। छात्र/छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्र कक्षाओं हेतु 21 अक्टूबर तक व कक्षा 9-10 हेतु 12 अक्टूबर तक, आवेदन में हुई त्रुटियों को छात्र के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना छात्र/छात्रा द्वारा ऑनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिंट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में, ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा करने हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 25 अक्टूबर तथा कक्षा 9-10 हेतु 18 अक्टूबर, छात्र/छात्रा द्वारा आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 28 अक्टूबर व कक्षा 9-10 हेतु 28 अक्टूबर, संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लॉग-इन पर प्रदर्शित किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन ऑनलाइन सबमिट किये जाने हेतु 11 नवम्बर से 16 नवम्बर 2021 तक व कक्षा 9-10 हेतु 02 नवम्बर से 10 नवम्बर 2021 तक, ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र-छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने, हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किये जाने हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 17 नवम्बर 2021 तक तथा कक्षा 9-10 हेतु आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 12 नवम्बर 2021 तक, छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आवेदन पत्र की हार्ड कापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं ऑनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 17 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2021 तक तथा कक्षा 9-10 हेतु 15 नवम्बर निर्धारित की गई है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समस्त संस्थानों को निर्देशित किया जाता है कि निर्गत समय-सारिणी के अनुसार अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं को सूचित करते हुये नियमानुसार कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।