पीलीभीत : परिषदीय स्कूलों में सिंगल यूज पालीथीन के बारे में जागरूकता अभियान की सभी बच्चों एवं अभिभावकों को शपथ दिलाई गई।

पीलीभीत : जिला बेसिक शिक्षाधिकारी पीलीभीत के निर्देश पर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बुधवार को वृहद जन-जागरूकता अभियान के छह दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन सिंगल यूज पालीथीन प्रयोग न करने के तहत सभी स्कूली बच्चों, अध्यापकों एवं अभिभावकों को एकल उपयोग प्लास्टिक का उपयोग न करने, अपने आसपास को स्वच्छ एवं हरा भरा बनाने के लिए अपना समुचित योगदान करने, पर्यावरण सरंक्षण में अपना उचित योगदान करने, अपने विद्यालय को स्वच्छ विद्यालय, हरित विद्यालय बनाने की शपथ दिलाई गई और सभी बच्चों ने पालीथीन का प्रयोग न करने का प्रण लिया और पालीथीन का प्रयोग न करने हेतु प्रेरित किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय खाता, अमरैयाकलां, रघुनाथपुर, नईबस्ती, डूडा कालोनी नम्बर आठ, उच्च प्राथमिक विद्यालय पूरनपुर आदि विद्यालयों में हुआ। कार्यक्रम में अवधेश कुमार, कंचनदेवी, विजयलक्ष्मी श्रीवास्तव, राधाकृष्ण कुशवाहा, सर्वेश कुमार स्वर्णकार, ब्रजेश शुक्ला, रोहित मिश्रा, सुनीता देवी, उमाशंकर, कपिल पांडेय, शालिनी, राजेश्वरी, प्रीती, अंजू, ऋषि सक्सेना, दुर्गालाल, पुनीत वर्मा, प्रीती पांडेय, जगदीप सिंह आदि मौजूद रहे।