पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत मण्डी परिसर में ई0वी0एम0/वी0वी0पैड के कमीशनिंग के कार्य की तैयारियों का निरीक्षण किया गया। ईवीएम/वीवीपैड की कमीशनिंग से पूर्व सुरक्षा व्यवस्था एवं वैरिकेटिंग व्यवस्था के साथ साथ स्ट्रांगरूम के कार्यों का निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान सभी स्ट्रांगरूम के चारों ओर तीन लेयर में वैरिकेटिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि वैरिकेटिंग व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि सीपीएफ के नौजवान चारों ओर भ्रमण कर सके। सभी स्ट्रांगरूमों के सामाने सीसीटीवी कैमरे कल तक संचालित करा दिये जायें। कमीशनिंग से पूर्व स्ट्रांगरूमों के समस्त कार्य पूर्ण कराने हेतु अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को निर्देशित करते हुये कहा कि अतिरिक्त टीम लगाकर कल तक कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये तथा मशानों के रखने हेतु मार्किंग व्यवस्था सही ढं़ग की जाये और साथ ही साथ कीटनाशक दवाईयों का छिडकाव मशीनों को रखने से पूर्व सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि उन्होंने समस्त रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त कार्य मानक के अनुरूप अपने निर्देशन में कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने समस्त रिटर्निंग ऑफीसर को निर्देशित करते हुये कहा कि स्ट्रांगरूम मानक के अनुरूप सुनिश्चित किये जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
इस दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री राम सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।