पीलीभीत: निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलांइस का सभी राजनैतिक दल जारी दिशा निर्देशों का करें पूर्ण अनुपालन।

पीलीभीत: जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुलकित खरे की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के नामांकन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक राजनैतिक दलों के साथ गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने समस्त राजनैतिक पार्टियों से मा0 निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान नामांकन कक्ष में एक उम्मीदवार के साथ दो प्रस्तावक मान्य हैं, अन्य किसी का प्रवेश वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान काफिला लाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध है, उन्होंने कहा कि नियमों का पूर्णतया अनुपालन करें किसी प्रकार उल्लघंन किये जाने पर सम्बन्धित उम्मीदवार के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि मा0 निर्वाचन आयोग ने प्रचार प्रसार हेतु कोविड के दृष्टिगत गाइडलांइस जारी की गई हैं जिसमें घर घर जाकर 10 व्यक्तियों के साथ जाकर प्रचार प्रसार कर सकते है खुली जगह में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुये एलईडी वैन के साथ जगह की क्षमता के 50 प्रतिशत या 500 व्यक्ति जो कम हो के साथ प्रचार प्रसार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को कराने से पूर्व नियमानुसार सम्बन्धित आर0ओ0 से अनुमति लेने के उपरान्त ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी राजनैतिक दलों के बूथ एजेन्टों को कोविड टीकाकरण की दोनों डोज का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देशित करते हुये कहा कि जहां भी वैरियर बनाये गये और जहां तक गाडी लाने की अनुमति उससे आगे वाहन लाने का प्रयास न करें और नामांकन कक्ष में निर्धारित संख्या के अनुसार ही प्रवेश दिया जायेगा।
बैठक के दौरान ज्वाइंड मजिस्ट्रेट नूपुर गोयल, अपर जिलाधिकारी वि/रा0 श्री राम सिंह गौतम, नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार, समस्त आर0ओ0 सहित राजनैतिक दलों के सदस्य/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।