पीलीभीत : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ज़िला इकाई की आज एक आवश्यक बैठक हुई



पीलीभीत पूरनपुर तहसील में की गई। बैठक में नव मनोनीत *ज़िला अध्यक्ष निज़ाकत अली* का फूल मालाओं को गले में डाल भव्य स्वागत किया गया।_
_बैठक को *बरेली मण्डल अध्यक्ष हसन हैदर खान* ने संबोधित करते हुए बताया कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का मुख्य उद्देश्य देश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है इसके लिए *राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया जी* और *प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह जी* के नेतृत्व में बहुत ही जल्द एक बड़े आंदोलन को अंजाम दिया जाएगा।_
_श्री हैदर खान ने कहा कि संगठन में सदस्यता अभियान को मज़बूती से चलाया जाए और साफ-सुथरी छवि के साथियों को संगठन में जगह दी जाए। इस अवसर पर *बरेली मण्डल उपाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार* ने बोलते हुए कहा कि अब वक्त ऐसा है कि सभी पत्रकारों को संगठित होना ज़रूरी हो गया है और अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति को मज़बूती देकर हम अपने अधिकारों को सुरक्षित कर सकते है। उसके बाद *वरिष्ठ उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी जगमोहन दक्ष* ने —–कहा कि जिस तरह किसी भी प्रकार के फल खाने की इच्छा होने पर तत्काल बीज ज़मीन में बो कर फल नहीं खाया जा सकता है वैसे ही पत्रकारों के ऊपर आयी किसी अचानक विपत्ति के समय में एकदम से संगठन नही बनाया जा सकता है और न ही मदद ली जा सकती है इस लिए सभी को लगातार अपना सुरक्षा कवच बनाये रखने के लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ( संगठन ) को लगातार मज़बूती के साथ बढ़ाते रहना है।_
_मंच का संचालन रजनीश पाण्डेय ने करते हुए कहा कि किसी भी पत्रकार की समस्या हमारी समस्या होगी हम सभी पत्रकारों के लिए चौबीस घंटे तैयार हैं।_
_इसके बाद *वरिष्ठ सलाहकार आलोक शर्मा एडवोकेट* ने कहा कि कभी भी किसी पत्रकार साथी के साथ कोई अनहोनी होती है तो दिन हो या रात मैं तुरंत मदद को पहुंचूंगा।_
_इस मौके पर रामगोपाल कुशवाहा जिला संगठन मंत्री, फूलचंद राठौर, राजेश कुमार कुशवाहा, छविनाथ, मोबीन खान, ज्ञानप्रकाश, अज़ीम रज़ा, दिनेश कुमार, ज़ाहिद हुसैन, राजकुमार वर्मा प्रधान, युसुफ अली, ठाकुर विकास सिंह, सुशील जायसवाल, अमन यादव प्रधानपुत्र अमरैया कलां, शिवपाल सिंह यादव, नदीम खान, प्रमोद शर्मा, ज़हीन खान के अलावा भी बहुत से पत्रकार साथी उपस्थित थे।_


रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत