पीलीभीत : अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित वीडीओ पूरनपुर को सौपा मांग पत्र


पूरनपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला के जिला अध्यक्ष के सानिध्य में मुख्यमंत्री को संबोधित दर्जनों ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र सौपकर मांग की है। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा रमाबाई अंबेडकर मैदान में 28 अक्टूबर 2021 को 40000 से अधिक प्रधानों की महारैली में सरकार से मांगे रखी थी जिस के क्रम में 15 दिसंबर 2021 को प्रदेशभर के प्रधानों को लखनऊ बुलाकर मुख्यमंत्री ने तत्काल अमल करने की बात कही थी। वहीं ग्राम प्रधानों की मांगों पर अमल ना होने से ग्राम प्रधानों में मायूसी है जिसको लेकर सोमवार को प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह चौहान के नेतृत्व में दर्जनों ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी को मांग पत्र सौंपा और अपनी मांगे रखी। वहीं सहायक सचिव कम डाटा एंट्री ऑपरेटर और शौचालय केयरटेकर तथा प्रधान के मानदेय की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा अलग से करने का वादा किया गया था जिस पर कोई अमल नहीं हुआ है। वहीं जिले के प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जिला पंचायत की सहभागिता में पंचायतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए जनपद स्तर पर माह में एक बार जिले पर जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पंचायत दिवस मनाए जाने तबादला सरकार द्वारा किया गया था जिस पर अभी भी अमल नहीं हुआ है। प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदस्यों की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने की प्राथमिकता प्रदान की जाए। पंचायतों में प्रयुक्त होने वाली निर्माण सामग्री जैसे ईट मोर रंग सफेद भालू गिट्टी सरिया सीमेंट का सरकारी मूल्य दर बाजार से बहुत ही कम है। जिसको बाजार दर के अनुरूप पूर्ण विकसित किया जाए। वहीं निर्माण सामग्री के मूल्य का निर्धारण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाता है जबकि उपरोक्त सामग्री का प्रयोग स्वयं लोक निर्माण विभाग द्वारा नहीं किया जाता जिसके कारण लोक निर्माण विभाग द्वारा जानबूझकर बाजार दर से कम मूल्य निर्धारित किया जाता है ऐसी दशा में मूल्य निर्धारण का कार्य किसी अन्य एजेंसी को दिया जाए। भारत की जनता द्वारा प्रदत्त टैक्स से सरकारों का कार्य एवं विकास कार्य होता है तथा जनसंख्या का 70% भाग गांव में निवास करता है इसलिए गांव के विकास के लिए सरकार को प्राप्त राजस्व का 70% पंचायतों को उपलब्ध कराया जाए। वहींं पंचायतों से जुड़े राजस्व कर्मी पंचायत कर्मी आंगनवाड़ी राशन कोटेदार प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों की उपस्थिति कार्य प्रमाणन निलंबन की संतुष्टि सहित सभी मामलों में पंचायतों को पूर्ण अधिकार दिए जाने संबंधी कई अनेक मांगे मांग पत्र में लिखी हैं जोकि पूर्व में सरकार द्वारा किए जा चुके बादों पर अमल ना होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर कई समस्याओं का मांग पत्र में जिक्र किया है । वहीं अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेश पाल सिंह, अनुपम शर्मा कोषाध्यक्ष मिलाप सिंह मंडल अध्यक्ष विपिन सिंह जिला महामंत्री लालाराम अध्यक्ष दिनेश पाल ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास शर्मा जिला उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सहित दर्जनों क्षेत्रीय ग्राम प्रधान मौजूद रहे।