पीलीभीत :पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा शहर का भ्रमण कर मेन मार्केट में लगी दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटवाया गया तथा मीट विक्रेताओं के लाइसेंस चेक किए गए।

पीलीभीत :आज दिनांक 1 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक श्री किरीट सिंह राठौर महोदय द्वारा पीलीभीत शहर में भ्रमण कर मार्केट में लगी दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटवाया गया तथा दुकानदारों से दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखने को कहा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली व सुनगढ़ी को निर्देशित किया गया है कि कोई भी दुकानदार दुकान के बाहर रोड पर सामान न रखें तथा जो दुकानदार रोड के बाहर अतिक्रमण करेगा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए। महोदय द्वारा मीट विक्रेताओं के लाइसेंस भी चेक किए गए तथा उनको खुले में मीट न बेचने को कहा गया। दुकान के सामने पर्दा लगाकर ही मीट बेचा जाए। महोदय द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को मीट विक्रेताओं के लाइसेंस चेक करने के लिए निर्देशित किया गया है।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत