पीलीभीत:तहसीलदार की रिपोर्ट के बाद मौका मुआयना करने पहुंचे खनन निरीक्षक।

पूरनपुर / पीलीभीत।
क्षेत्र की नहरों में पानी न होने के कारण बीते दिनों रात्रि में रेत खनन जोरों पर चल रहा था। जिसके चलते गांव से लेकर नगर के दुकादारों ने चोरी छिपे बड़ी मात्रा में रेत के ढेर लगाकर स्टाक लगा रखें थे। वहीं बड़े पैमाने पर अबैध खनन माफिया रेत स्टाक करने को दिन रात लगातार खनन कर रहे थे। जिसको लेकर पूरे मामले को लेकर मीडिया में चर्चा होने से स्थानीय प्रसाशन हरकत में आया। तब जाकर जबाब देही से बचने को खननकर्ताओं द्वारा डंपिंग की गई रेत को जप्त किया गया। जप्त की गई रेत की रिपोर्ट स्थानीय अधिकारियों द्वारा खनन अधिकारियों को प्रेशित की गई।
इसी के चलते शुक्रवार को तहसीलदार की रिपोर्ट के मुताबिक खनन निरीक्षक पूरनपुर मौका मुआयना करने पहुंचे। वहीं तहसील कलीनगर क्षेत्र की नहरों में पानी न होने के चलते नहर पटरियों पर डंपिंग के ढेर अभी भी लगे हैं। लेकिन तहसीलदार द्वारा खननमाफिया की जप्त की गई रेत और तहसीलदार के ड्राईबर और खनन माफिया की बातचीत का आडियो वायरल होने से मामले में हलचल होने से अबैध खनन कर्ताओं ने ब्रेक लगा लिए हैं।लेकिन कोतवाली पूरनपुर क्षेत्र के गांव मटेहना से लेकर तेरहमील होते हुए कलीनगर ककरौआ से लेकर डगा गांव तक हरदोई नहर ब्रांच और खारजा नहर की पटरियों पर रेत खनन प्वाइंट जगह जगह बन गए जहां रात्रि के दौरान बड़े पैमाने पर राजस्व व सिंचाई विभाग तथा क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से अबैध तरीकों से रेत निकालकर दुकादारों को सप्लाई की जा रही थी।
वहीं बड़े पैमाने पर अभी भी क्षेत्र की नहरों की पटरियों पर बड़े बड़े स्टाक लगे हैं। वहीं लगातार क्षेत्र में छोटी छोटी परमीशनों की आड़ लेकर बड़े पैमाने पर जेसीबी और मडलोडर द्वारा मिट्टी उठाने के काम जारी रहे हैं। जहां स्थानीय अधिकारियों ने पूरे मामले में आंखे बंद रखी लेकिन वायरल आडियो के बाद सभी पर्ते खुलीं तो कुछ तो कार्यवाही बनती है के आधार पर खनन अधिकारियों ने मामले में संज्ञान लेकर तांकझांक शुरु की है।