पूरनपुर क्षेत्र के गांव बलरामपुर के शनिधाम मंदिर के व्यवस्थापक एवं महंत बाबा राघवदास के द्वारा 29 मई से सात दिवसीय श्रीराम महायज्ञ शुरू हुआ था। जिसमें दूरदराज के कई जगह के सन्त महात्माओं ने महायज्ञ में भाग लिया था। सन्त महात्माओं ने मंदिर में रात्रि में विश्राम कर रात्रि भर भजन कीर्तन किए। जिसमें कई श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंचकर सन्त महात्माओं के भजन कीर्तन को सुना और उनसे अध्यात्मिक प्रवचन सुने।
मन्दिर के महंत बाबा राघवदास ने दूर-दराज से आए हुए सन्त महात्माओं को भंडारे में प्रसाद ग्रहण कराकर उनको दक्षिणा देकर विदाई दी। विदाई समारोह में बाबा प्यारेदास, भगवानदास, रघुवरदास, चेतनदास, फूलदास, रामचन्द्र दास, मुरारीदास, ब्रह्मचारी आदि मौजूद रहे।