पूरनपुर अमरैयाकलां महादिया के पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर डीएपी खाद लेने के लिए कई दिनों से जमा बाड़ा बना रहता था। जिसमें क्षेत्रीय किसानों को खाद नहीं मिल पा रही थी। गुरुवार को दर्जनों किसानों ने डीएपी खाद वितरण न करने पर पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और जिलाधिकारी से लिखित शिकायत की थी।
किसानों द्वारा की गई शिकायत एवं केन्द्र पर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार यादव अपनी टीम के साथ महादिया के पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र पर जांच करने पहुंचें। मगर शिकायतकर्ता को जांच की पूर्व सूचना न मिलने पर बाहर होने के कारण उनके ब्यान नहीं पाए। मगर प्रदर्शन के बाद केंद्र प्रभारी ने जांच टीम आने के भय के चलते आज कुछ किसानों को खाद वितरण किया। इधर जिला कृषि अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार यादव ने मौके पर खाद लेने आए किसानों से खाद वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने डीएपी खाद के दो सैम्पल भी लिए। जिसमें यह सैम्पल बनारस या मेरठ के लैब में जांच हेतु भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद वितरण सही पाया गया। जबकि गुरुवार को गांव महादिया, खमरियापट्टी, चांटफ़िरोजपुर, लोधीपुर, रघुनाथपुर, अमरैयाकलां, खाता, सुखदासपुर, वेगपुर सहित कई गांव के ग्रामीणों ने डीएपी खाद न मिलने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।