पीलीभीत : ग्रामीण की मौत के बाद धोखाधड़ी कर हडप ली जमीन

पूरनपुर।धोखाधड़ी कर ग्रामीण के मामा की जालसाजी कर जमीन हड़प ली।पीड़ित ने आदेश को निरस्त करा दिया।उसके बाद उसको लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी बनवारी लाल ने बताया कि उसके मामा स्वर्गीय मेवाराम कढेरचोरा में रहते थे।उन्होंने विवाह नहीं किया था।कढेरचोरा में उनकी गाटा संख्या 22 रखवा 0.656 है0, गाटा स0 53 रकवा 1.092 कृषि भूमि के मालिक थे। उनकी मौत के बाद उसकी माता स्वर्गीय गंगा देवी व सगी मौसी स्वर्गीय सुदेवी व कुंती देवी स्वर्गीय मेवाराम की सगी बहन होने के कारण भूमि के मालिक हो गए।उनकी मौत के बाद पीड़ित व मौसेरे भाई अपनी मामा की कृषि भूमि पर काबिज हो गए।आरोप है कि कढेरचोरा की रहने वाली मंजू देवी ने कुछ लोगो के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाकर उसके मामा की कृषि भूमि को चुपके से अपने नाम करा ली।जब उसको जानकारी लगी तो उसने मंजू देवी का आदेश निरस्त करा दिया।इलाहाबाद उच्च न्यायालय की रिट से भूमि को खुर्द बुर्द करने पर रोक लगा दी।मंजू देवी ने आरोपियों से मिलकर 9.2.22 को बैनामा करा दिया।जालसाजी कर पीड़ित की जमीन हड़प ली।इस समय मामला उच्च न्यायालय में विचाराधीन है।मामले में रोक लगी हुई है।अंतिम निर्णय आना शेष है।आरोप है कि अब आरोपी लगातार उसको जमीन छोड़ने की धमकी दे रहे हैं।ऐसा न करने पर जान से मारने की भी बात आरोपी द्वारा की जा रही है।इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस की गई।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पर महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने कढेर चोरा निवासी मंजू देवी,रजागंज निवासी शब्बो,याकूब खान,जाधोपुर निवासी शहाना बैगम, सितारुउद्दीन,सिरसा निवासी आयशा खानम,सरफराज हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले में कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।विवेचना के आधार पर कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा।