पूरनपुर। दबंगई के बल पर अवैध रूप से पानी के निकास के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।कार्यवाही के लिए पुलिस को तहरीर दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर कला निवासी संजय भारती ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसके घर के सामने से जबरन पानी निकालने के लिए अवैध रूप से नाला बना रहे हैं। इससे पहले कोई पानी का निकास नहीं था। मोहल्ले के अलावा ग्राम प्रधान ने भी इसको गलत बताया।लेकिन दूसरे पक्ष नहीं मान रहे हैं। बीती रात दूसरे पक्ष ने कुछ लोगों को बुलाकर उसके घर पर धमकियां दिलवा कर जबरन नाली बनाकर पानी निकालने की धमकी दी। बताया जाता है कि अगर उसकी जगह से पानी निकाल के लिए नाली का निर्माण हो गया तो उसके अलावा अन्य परिवार के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।आरोप है कि नाला निर्माण कराने के बाद दरवाजा लगाने का भी प्रयास कर रहे हैं। लोगों ने पहले से ही ग्राम समाज की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकाने बना रखी हैं।शुक्रवार को इसी को लेकर गाली गलौज करने लगे,विरोध करने पर सभी मारपीट पर आमादा होकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर पीड़ित को अपमानित किया। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई।इस पर नायब तहसीलदार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मामले की तहरीर पर जांच कराई जा रही है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर गई थी।