पीलीभीत: जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) श्री रामसिंह गौतम एवं नगर मजिस्ट्रेट डॉ0 राजेश कुमार द्वारा अलग अलग विभागों का औचक निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा राज्य कर कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सचल दल इकाई तथा एक कार्यालय असिस्टेंट प्रशासन में रविकान्त (असिस्टेंट कमिश्नर), सच्चिदानन्द पटेल (राज्य कर अधिकारी), वीरेन्द्र बहादुर (राज्य कर अधिकारी), दिनेश यादव (प्रधान सहायक), वीरेन्द्र पाल वाहन चालक तथा कार्यालय असिस्टेंट कमिश्नर प्रशासन भूतल में मनीष कुमार प्रधान सहायक एवं गयादीन सेवक अनुपस्थित पाऐ गए। कार्यालय डिप्टी कमिश्नर राज्य कर खण्ड-1 के निरीक्षण के दौरान साधना चौहान असिटेंट कमिश्नर राज्य कर, अनुरूद्व प्रतात सिंह, मोह सिंह आशुलिपिक, लवली कुमार वरिष्ठ सहायक, दीपिका शर्मा, कनिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गये। कार्यालय डिप्टी कमिश्नर राज्य कर खण्ड-2 के निरीक्षण के दौरान भीम असिस्टेण्ट कमिश्नर राज्य कर, सौरभ राजपूत आशुलिपिक, मोहित कुमार आशुलिपिक, सलिल कुमार वरिष्ठ सहायक, कुंवर बहादुर सिंह वरिष्ठ सहायक, ऋतु मिश्रा वरिष्ठ सहायक अनुपस्थित पाए गये। कार्यालय डिप्टी कमिश्नर राज्य कर खण्ड-3 के निरीक्षण के दौरान अरूण कुमार पाण्डेय डिप्टी कमिश्नर राज्य कर, वन्दना वर्मा असिस्टेण्ट कमिश्नर राज्य कर, ज्ञानप्रकाश गुप्ता राज्य कर अधिकारी, रिकूं कुमार आशुलिपिक, सुन्दर सिंह आशुलिपिक हिमांशु मिश्रा वरिष्ठ सहायक, शेखर चित्रवशी वरिष्ठ सहायक, आकाश वर्मा सेवक अनुपस्थित पाए गये। सभी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की गई है।
इसके उपरान्त अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) द्वारा जिला पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सुरेन्द्र कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक, राजीव कुमार सागर कनिष्ठ सहायक, दुर्विजय सिंह कनिष्ठ सहायक, अरविन्द कुमार कनिष्ठ लिपिक, सुमित गोस्वामी कनिष्ठ सहायक, ललित नन्दन कनिष्ठ सहायक, श्रीकृष्ण व राजेन्द्र चपरासी, जयपाल सिंह कनिष्ठ सहायक, उर्मिला देवी प्रथम चपरासी व सालिगराम चपरासी अनुपस्थित पाये गये। सभी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को आख्या प्रेषित की गई है।
नगर मजिस्टेªट द्वारा उप निदेशक कृषि कार्यालय, पीओ डूडा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं महिला कल्याण कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान पीओ डूडा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाये और साथ ही साथ पीओ डूडा कार्यालय में कर्मचारी श्री अंजूल कुमार व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय में श्री विजय कुमार, महेन्द्र कुमार, हरदीप सिंह कम्प्यूटर आपरेटर व राज कुमार अनुपस्थित पाये गये। सभी के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी को निरीक्षण आख्या प्रेषित की गई है।