पीलीभीत:अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली राजकुमार द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने व अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये आवश्यक दिशा- निर्देश।*

पीलीभीत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली राजकुमार द्वारा सम्मेलन कक्ष पुलिस लाइन पीलीभीत में आगामी त्यौहारों एवं अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक पीलीभीत दिनेश कुमार पी0 एवं जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। उक्त बैठक में महोदय द्वारा जनपद में अवैध शराब/जहरीली शराब तथा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी करने वालों, गौवंश के वध व गौवंश के अवैध परिवहन (तस्करी) की घटनाओं की रोकथाम, भूमाफिया, खनन माफिया, तथा अवैध टैक्सी स्टैन्ड संचालित करने वाले परिवहन/सड़क माफिया को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने, सार्वजनिक स्थलों धार्मिक स्थानों पर मानकों का उल्लंघन कर ध्वनि विस्तारक यन्त्रों (लाउडस्पीकर) के प्रयोग पर पूर्णतयाः प्रतिबन्ध, मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं के विरुद्ध अपराध पर पूर्ण नियंत्रण व रोकथाम हेतु आगामी दिवस में विशेष अभियान चलाने हेतु जनपदीय महिला सुरक्षा दल(एन्टी रोमियो स्क्वायड), महिला बीट पुलिस कर्मी, महिला हैल्पडेस्क पर नियुक्त पुलिस कर्मी, पिंक बूथ, पिंक पेट्रोलिंग के महिला कर्मियों को और अधिक सक्रीय व प्रभावी तथा संवेदनशील बनाने, लूट डकैती तथा हत्या जैसे गंभीर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण तथा इस तरह की घटनाओं में लिप्त अपराधियों को सूचीबद्ध करने, आगामी त्यौहारों दशहरा, रामलीला, बारावफात, दीपावली तथा छटपूजा के सकुशल आयोजन हेतु पूर्व से ही सभी तैयारियां सुनिश्चित किये जाने, समस्त धार्मिक आयोजनों तथा शोभा यात्राओं/जुलूसों के स्थलों, पण्डालों, प्रतिमा स्थलों, प्रतिमा विसर्जन स्थलों व मार्गों का पूर्व से ही निरीक्षण कर अग्निशमन यंत्रों की सुनिश्चिता व सीसीटीवी कैमरों द्वारा लगातार निगरानी किये जाने, ग्राम प्रहरियों के साथ लगातार समन्वय स्थापित कर प्रत्येक सप्ताह मीटिंग करने, सभी थाना प्रभारियों के नियमित रूप से अपने अपने थाना क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग व थानों की साफ सफाई व मालमुकदमाती का समयबद्ध तरीके से विधिक निस्तारण किये जाने, जनसुनवायी व आईजीआरएस पर प्राप्त शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक लेकर समयबद्ध तरीके से विधिक निस्तारण किये जाने के निर्देश समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारियों को दिये गये। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डा0 पवित्र मोहन त्रिपाठी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।