पीलीभीत : ग्राम पंचायत दियूनी केसरपुर में सामुदायिक शौचालय में व्यय की गई धनराशि का किया जाये मूल्यांकन व ग्राम प्रधान व सचिव से वसूली के सम्बन्ध में की जाये कार्यवाही-जिलाधिकारी।

पीलीभीत : जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा ग्राम पंचायत दियूनी केसरपुर विकास खण्ड मरौरी ग्राम प्रधान/सचिव के द्वारा निर्मित कराये जा रहे सामुदायिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में आई शिकायत की जांच डिप्टी कलेक्टर श्री योगेश कुमार द्वारा ग्राम प्रधान श्री सालिक राम व सचिव श्री भगवान स्वरूप द्वारा सामुदायिक शौचालय निर्माण गाटा संख्या 296 क्षे0 0.097 हे0 पर न करते हुये गाटा संख्या 293 क्षे0 0.154 हे0 पर कराकर सरकारी धनराशि का दुरूपयोग करने पूर्ण से दोषी पाये गये है।
अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, को नामित कर विकास खण्ड मरौरी के ग्राम पंचायत दियूनी केसरपुर में निर्मित कराये गये सामुदायिक शौचालय में ग्राम पंचायत द्वारा व्यय की गई धनराशि का मूल्यांकन कराने के निर्देश दिये गये हैं। मूल्यांकनोपरान्त प्राप्त दुरूपयोगित धनराशि की सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं सचिव से वसूली के सम्बन्ध में पंचायती राज अधिनियम की धारा 95-1-छ के अन्तर्गत कार्य की जाये तथा सम्बन्धित लेखपाल के विरूद्व लापरवाही के लिए कार्यवाही की जाये।

रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत