पीलीभीत : निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप किसान क्रडिट कार्ड के माध्यम किसानों को किया जाये ।

पीलीभीत : जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त किये जाने के सम्बन्ध समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाये जाने सम्बन्धी विभागवार प्रगति समीक्षा के दौरान मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पशु पालकों से आवेदन प्राप्त कर बैंकों को प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि ब्लाक पशु चिकित्साधिकारियों के माध्यम निर्धारित लक्ष्य 7377 के अनुसार आवेदन प्रेषित करना सुनिश्चित किया जाये। मत्स्य विभाग की समीक्षा के दौरान 1101 मत्स्य पालकों में अवशेष 661 के आवेदन यथाशीघ्र प्राप्त कर प्रेषित करने के निर्देश दिये गये, इसलिए किसान सहायकों की मदद लेते हुये कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी विभागों की प्रगति समीक्षा प्रतिदिन प्रेषित की जाये तथा बैंक स्तर पर लम्बित आवेदनों को लीड बैंक मैनेजर से समन्वयक स्थापित करते हुये निस्तारित कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्हांेने की शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित किया जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, एलडीएम, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।