पीलीभीत:जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लेखपालों के माध्यम से शीत लहर के प्रकोप से बचाव हेतु अलाव की व्यवस्था

पीलीभीत: पूरनपुर शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देशानुसार तहसील पूरनपुर के नगर पालिका क्षेत्र के साथ साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय लेखपालों के माध्यम से शीतलहर के प्रकोप से बचाव हेतु विभिन्न स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई। क्षेत्रीय लेखपाल आशीष निषाद द्वारा ग्राम कुठिया गुदिया, शीराज नसीर द्वारा ग्राम जादौपुर गहलुईया, सुनील कुमार द्वारा ग्राम धर्मापुर व टांडा, चन्द्रमोहन सक्सेना द्वारा ग्राम पडरिया, गजेन्द्रपाल सिंह द्वारा ग्राम रूरिया सलेमपुर, देवपाल द्वारा गोमती गुरूद्वारा के पास अलाव जलवाये गये हैं, जिससे ग्रामवासियों को शीतलहर से रहात मिल सके। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण का कार्य भी किया जा रहा है। अधिक जानकारी के लिए उप जिलाधिकारी पूरनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।