पीलीभीत उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा,और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला प्रशासन पीलीभीत द्वारा ड्रमण्ड इंटर कॉलेज में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी थीम यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते तत्र रमन्ते देवता पर आयोजन किया गया। जिसमंे विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, मंच का संचालन श्री दुर्गेश कुमार आर्य ने किया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय एवं मुख्य विकास अधिकारी के.केे सिंह, जिला विकास अधिकारी द्वारा विकलांग कल्याण विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर आत्मदेव शर्मा जी के सहयोग से महिला लाभार्थियों को ट्राई साईकिल वितरित की गईं, तत्पश्चात जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता नोडल वन स्टॉप सेंटर महिला हेल्प लाइन 181 के वाहन को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया गया। इसी क्रम में बाल एवं पुष्टाहार विभाग की गर्भवती एवं धात्री 11 महिला लाभार्थियों की सम्पूर्ण पोषण की टोकरी से गोद भराई की गई, इसी क्रम में महिला कल्याण विभाग की मुख्य योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, के अंतर्गत मुख्य अतिथि एवं जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, सभी ने मिलकर नवजात बच्चियों के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया एवं बच्चियों को वस्त्र एवं मिठाई भी वितरित की गई। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना covid के 13 बच्चों को आगे पढ़ने, बढ़ने हेतु प्रेरित कर जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के करकमलों के माध्यम से लेपटॉप वितरित कराये, साथ महिला कल्याण विभाग के द्वारा निराश्रित महिला पेंशन की 5, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के 5 नवीन स्वीकृति लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग द्वारा घरेलू हिंसा पर एक लघु नाटक प्रस्तुत किया गया व लघु फ़िल्म दिखाई गई, इसके पश्चात् रौशनी बहिन जी ने अपनी जुबानी सफलता की कहानी सुनाई, जिससे महिलाओ को आगे बढ़ने व अपनी पहचान बनाने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम मे 51 स्वयं सहायता समूह की महिला को CCL चेक DCNRLM वंदना सिंह के द्वारा वितरित कराए गए। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल और सामाज कल्याण अधिकारी श्री चंद्रमोहन बिश्नोई जी के द्वारा वृद्धा पेंशन के 10, सामूहिक विवाह योजना के 10 लाभार्थियों, पारिवारिक लाभ योजना के 05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए। जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 10 नयी महिला राशन कार्ड धारक को भी सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही साथ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद व जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा सबका साथ-सबका विकास उत्कर्ष के वर्ष नामक पुस्तिका का विमोचन किया। इस पर मुख्य अतिथि सदस्य विधान सभा परिषद, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा, उपाध्यक्ष भाजपा, नगर पालिका अध्यक्ष पीलीभीत, जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी , जिलाध्यक्ष विकास अधिकारी, उपायुक्त स्वत रोजगार, जिलाध्यक्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी,विधायक बरखेड़ा, उपाध्यक्ष भाजपा गोकुल प्रसाद मौर्य, जिला मंत्री भाजपा आयुष मिश्रा, डीसी नरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला विकलांग कल्याण प्रभारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।