पीलीभीत:छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा छात्र/छात्राओं को प्रदान किये गये स्वीकृति पत्र।

पीलीभीत प्रदेश के 1217631 मेधावी छात्र छत्राओं को रू0 458.66 करोड़ की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन हस्तांतरण प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल किया गया। इस मौके पर प्रदेश के सभी जनपद एनआईसी के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े रहे। वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत पूर्वदशम एवं दशमोत्तर के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के ऑनलाइन हस्तांतरण की गई। मौके पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने सभी जनपदों से एनआईसी के माध्यम से जुड़कर विभिन्न जनपदों के विद्यार्थियों से संवाद भी किया। इस दौरान जनपद पीलीभीत के छात्र/ छात्राओं ने भी एनआईसी के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
इसी क्रम में जनपद पीलीभीत के 10736 छात्र/छात्राओं को रू0-37902744.00 की छात्रवृत्ति की धनराशि का ऑनलाइन विद्यार्थियों के खाते में हस्तान्तरित की गई। एनआईसी में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे ने नैना, दीपाली कनौजिया, भानु प्रताप सिंह, रिमझिम सक्सेना, समीरन सरकार, त्रिपाठी मिश्रा, मुनेश कुमार, आदित्य वर्मा, अरून कुमार, सैदुल हसन, देवकी देवी, सौम्या एवं अंजलि गंगवार छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। जनपद में आज पूर्वदशम के 4223 विद्यार्थियों, दशमोत्तर के 4874 विद्यार्थियों एवं डिग्री/डिप्लोमा के 1639 विद्यार्थियों के खातों में कुल रू0 37902744.00 ऑनलाइन खातों में हस्तान्तरित की गई।
इस दौरान जिला अन्य पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी श्री के0पी0सिंह सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।