पीलीभीत: ब्लॉक में सैंपलिंग कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गाली गलौज

पीलीभीत: कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से युद्ध स्तर पर सैंपलिंग कराई जा रही है। कई विभागों में जांच कराने के बाद मंगलवार को जिले से एक एंबुलेंस ब्लॉक परिसर में कर्मचारियों की सैंपलिंग, करने के लिए पहुंची। इस दौरान कर्मचारियों के अलावा अन्य बाहरी उन लोगों की भी जांच की जा रही थी। ब्लॉक परिसर में खड़ी एंबुलेंस के बाहर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस दौरान वहां एक युवक पहुंच गया और अपनी जांच सभी से पहले कराने की बात कहने लगा। कर्मचारियों के मना करने पर युवक ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। नाराज कर्मचारियों ने युवक की सरकार का विरोध करते हुए सेंपलिंग बंद कर दी। कर्मचारियों ने फोन पर इसकी शिकायत सीएमओ से भी की। काफी देर तक ब्लॉक परिसर में हंगामा होता रहा। काफी भीड़ मौके पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने सूचना पुलिस को दी। डायल 112 के अलावा कोतवाली पुलिस भी हंगामे की सूचना पर ब्लाक परिसर पहुंची। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी कार्रवाई की मांग को लेकर सैंपलिंग न करने की जिद पर अड गए। जानकारी लगते ही एसडीएम राजेंद्र प्रसाद और नायब तहसीलदार अनुराग सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ब्लॉक में पहुंचे विधायक पुत्र के हस्तक्षेप के बाद बमुश्किल मामला रफा-दफा हुआ तब कहीं जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने दोबारा सैंपलिंग शुरू की।


रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत