पीलीभीत : शास्त्रों के बल पर नवविवाहिता का अपरहण

पूरनपुर।परिजनों की गैरमौजूदगी में पड़ोसी जिले के कुछ लोग शास्त्रों के बल पर जबरन किशोरी का अपहरण कर ले गए।भाभी के विरोध करने पर उसकी पिटाई लगा दी। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने बताया कि उसने अपनी पुत्री का विवाह थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव सौंधा निवासी जितेंद्र कुमार के साथ तीन माह पहले किया था।रक्षाबंधन के दिन उसकी पुत्री घर पर आई थी।आरोप है कि दस अगस्त को परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे।घर पर उसकी पुत्रवधू व उसकी पुत्री अकेली थी।आरोप है कि बंडा थाना क्षेत्र के गांव इंदलपुर निवासी कुछ लोग स्कॉर्पियो लेकर उसके घर पहुंचे।आरोप है कि घर में घुस कर जबरन उसकी पुत्री को कार में डालकर शस्त्रों के बल पर अपहरण कर ले गए।पीड़ित की पुत्रवधू ने बचाने का प्रयास किया तो उसकी पिटाई लगा दी।शोर-शराबा करने पर सभी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।अनहोनी की आशंका को लेकर पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की।लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।इस पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।कोर्ट के आदेश पर बंडा थाना क्षेत्र के गांव इंदलपुर निवासी धीरज,नीरज,विजय,श्रीपाल के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।