पीलीभीत : कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर में आ अब लौट चलें कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से मनाया गया ।

आज आ अब लौट चलें कार्यक्रम के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर में स्कूल की ई0 अध्यापिका सतेंदर कौर द्वारा विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें इसी विद्यालय में पूर्व में पढ़ चुके छात्र एवं छात्राओं को अध्यापिका द्वारा निमंत्रण पत्र भेजकर कार्यक्रम में बुलाया जिन्होंने कार्यक्रम में आकर माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसी विद्यालय के पूर्व के छात्र सिया राम जो अब प्राथमिक विद्यालय माधौपुर खुर्द में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं उन्होंने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज विश्व की सबसे बड़ी ताकत शिक्षा है इसलिए अपने देश को और स्वयं को ताकतवर बनाने के लिए आपको ज्ञान और विज्ञान पर आपको अधिक से अधिक ध्यान देना होगा इसी विद्यालय के पौरव के छात्र बच्चू लाल व मानसी वर्मा ने भी अपने विचार रखे कार्यक्रम के समापन के बाद सतेंदर कौर ने सिया राम , बच्चू लाल, मानसी वर्मा को सम्मान स्वरूप कलम व फूल भेट किये कार्यक्रम में स0 अध्यापिका दीपिका गुप्ता, शिक्षामित्र पूनम रानी, एवं गांव की अनार कली, राधा देवी, मालती देवी,रुचि वर्मा सहित कई गाँव के लोग उपस्थित रहे ।