पीलीभीत:किशोरी को बहला फुसला कर ले गया युवक,रिपोर्ट दर्ज

पूरनपुर।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने बताया उसकी पुत्री को पड़ोसी गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया।घर में किशोरी को न पाकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई।काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका। महिला ने घर से नगदी सहित माल जेवर ले जाने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।कोतवाल अशोक पाल ने बताया महिला की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।शीघ्र ही युवक व किशोरी को बरामद कर जेल भेज दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के घर पहुंच कर कई बार दबिश भी दी।लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके।