पूरनपुर घुंघचाई। जयगुरुदेव सत्संग के अनुयायियों द्वारा शाकाहारी रैली का आयोजन किया गया गांव की विभिन्न गलियों में घूम कर उन लोग सदाचार से जुड़े और शाकाहारी रहने का व्रत ले इसको लेकर के घर घर पहुंच कर लोगों ने सत्संग की बात पहुंचाई इस दौरान कई जगह कार्यक्रम का भव्य रुप से स्वागत किया गया और भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जय गुरुदेव संगत के लोगों द्वारा क्षेत्र के कई गांव में विशेष कार्यक्रम चलाकर शाकाहारी हो जाओ जैसे कार्यक्रम निरंतर चलाए जा रहे हैं यह कार्यक्रम जनपद के अलावा अन्य जनपदों में भी बड़े पैमाने पर चलाए जा रहे हैं क्षेत्र के दिलावरपुर कासगंज गोपालपुर घाटमपुर पूनापुर सहित कई गांव में बड़े पैमाने पर सदाचारी होने के लिए चल रहे हैं घुंघचाई गांव में मंगलवार को जय गुरुदेव संगत के अनुयायियों द्वारा बड़े पैमाने पर लोग एकत्र हुए और गाजे-बाजे के साथ गांव की विभिन्न गलियों में घूम कर सदाचारी होने के स्लोगन लगाए गए इस दौरान लोगों ने बताया कि मांस मदिरा शराब जीवन को अंधकार की ओर ले जाती है इससे हम सबको बचना चाहिए जय गुरुदेव ने हम सब को बताया है कि हम सभी जीवात्मा से प्रेम करें इस दौरान कई नुक्कड़ सभाएं कर कार्यक्रम में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया लोग भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में सम्मिलित हुए क्षेत्र की विभिन्न गलियों में पहुंचकर सदाचार का लोगों को पाठ पढ़ाया गया इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवधेश मिश्रा भूप सिंह संजीव अवस्थी अशीष अवस्थी प्रभु लाल संतोष द्रोण सिंह रवि सिंह लल्लू सिंह सहित कई प्रमुख लोग मौजूद रहे