पीलीभीत :जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति द्वारा जनपद में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता किया गया आयोजन।

पीलीभीत :जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज दिंनाक 17.06.2022 को गांधी स्टेडियम में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया जिला खेल विकास प्रेात्साहन द्वारा जनपद की पहली फुटबाल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमे जनपद के समस्त विकास खण्डों से 16 क्रिकेट टीमे प्रतिभाग कर रही हैं। तीन दिवसीय टूर्नामेट में रविवार को फाइनल मैच खेला जायेगा। जिलाधिकारी ने टास कर स्टेडियम में फुटबाल मैच का प्रारम्भ किया गया। आज पहला मैच का आयोजन अमरिया एफ0सी एवं यूथ क्लब अमरिया के मध्य खेला गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने आये खिलाडियो से परिचय करते हुए टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान सभी खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल भावना के साथ मैच खेले और अपना बेहतर प्रदर्शन दिखाऐं और जो खिलाडी बेहतर प्रदर्शन करेगें उनके लिए आगे विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इसके साथ ही साथ आज मैच नेता जी सुभाष एफ0सी0 बीसलपुर एव केशवपुर एफ0सी0 बरखेडा, तीसरा मैच एलडीको एफ0सी0 ललौरीखेडा एवं कजरी बरखेडा क्लब के मध्य, चौथा मैच पब्लिक इण्टर कालेज पूरनपुर एवं गांधी स्टेडियम पीलीभीत के मध्य, पांचवां मैच सुपर क्लब ललौरीखेडा एवं सेंट मारिया इण्टर कालेज बिलसण्डा के मध्य, छठा मैच यंग फुटबाल क्लब मरौरी एवं मीरपुर वाहनपुर बीसलपुर के मध्य, सातवां मैच अकाल एकेडमी पूरनपुर एवं केन्द्रीय विद्यालय पीलीभीत के मध्य तथा आठवां मैच गांधी स्मारक इण्टर कालेज बिलसण्डा एवं लांयस बाल विद्या मन्दिर मरौरी के मध्य गांधी स्टेडियम में आयोजित किये गये।
इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर, जिला क्रीडा अधिकारी व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।