पीलीभीत: जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज अधिशासी अभियन्ता जल निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कर्मचारी की उपस्थिति व पटल सहायक के कार्यों की जांच की गई। उपस्थिति जांच के दौरान श्री ए0के0त्यागी सहायक अभियन्ता, श्री कमल सिंह वर्क एजेन्ट, श्री त्रिलोक चन्द्र जूनियर फिटर, मो0 नदीम फिटर व श्रीमती मीना देवी चैकीदार अनुपस्थित पाए गये। इस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोषक व्यक्त करते हुये अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन नो वर्क नो पे के आधार पर एक एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उपस्थित श्री वर्मा सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि अधिशासी अभियन्ता कल तक अवकाश पर थी आज से ज्वाईन करेगी। इस पर जिलाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त करते हुए प्रातः 10ः40 बजे तक कार्यालय में उपस्थित न होने पर एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। उन्होंने निरीक्षण के दौरान परिसर में हैण्डपम्प ठीक न होने के कारण तत्काल ठीक कराने व परिसर में कूड़ादान रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा परिसर में खाली पड़ी भूमि को गार्डन के रूप में विकसित करने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण के पटल सहायकों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान लैब में पानी की गुणवत्ता की जांच हेतु की जा रही कार्यवाहियों के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान सम्बन्धित द्वारा अवगत कराया गया कि जांच के उपरान्त रिपोर्ट लखनऊ प्रेषित की जाती है वहीं से ही कार्यवाही की जाती है। स्टोररूम व गेरिज हाॅल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि निष्प्रयोज्य सामग्री/अन्य अनुपयोगी की सूची तैयार कर नीलामी कराना सुनिश्चित किया जाये तथा रिकार्डरूम में भी समय सीमा समाप्त हो चुके रिकार्ड को भी नियमानुसार निस्तारण किया जाये यह कार्य जब तक पूर्ण नही किया जायेगा तब तक अधिशासी अभियन्ता का वेतन आहरित न किये जाने के निर्देश दिये गये।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियन्ता श्री पी0के0वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत